"छेड़छाड़ करने वाले शराबी को महिला ने चप्पल से धोया – वायरल हुआ मुलताई स्टेशन का वीडियो! स्टेशन पर नहीं कोई सुरक्षा" देखे विडियो

✍️ नितिन अग्रवाल 

"छेड़छाड़ करने वाले शराबी को महिला ने चप्पल से धोया – वायरल हुआ मुलताई स्टेशन का वीडियो!स्टेशन पर नहीं कोई सुरक्षा" 





बैतूल जिले के मुलताई रेलवे स्टेशन पर देर रात एक महिला ने शराबी की हरकतों का ऐसा जवाब दिया कि देखने वालों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली। नागपुर से आमला जाने वाली मेमो ट्रेन रात करीब 10 बजे स्टेशन पर खड़ी थी, तभी एक शराबी ने महिला से छेड़छाड़ करने की कोशिश की।

मगर महिला ने बिना डरे, वहीँ चप्पल उतारी और शराबी पर करारी बरसात कर दी।

घटना की गवाह बनीं ट्रेन की सवारियां और वहां मौजूद लोग, जो इस बहादुरी को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि महिला पांढुर्ना की रहने वाली है, और उसने साफ कहा कि शराबी उसे बार-बार परेशान कर रहा था। जब उसने हाथ पकड़ने की कोशिश की, तब महिला ने उसे सबक सिखा दिया।

हैरानी की बात ये है कि उस समय स्टेशन पर कोई सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं था। स्टेशन मास्टर का भी कहना है कि यहाँ कोई गार्ड तैनात ही नहीं है।

अब सवाल उठता है – महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा आखिर किसका है? क्या मुलताई जैसे छोटे स्टेशनों पर सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं समझी जाती?


खबर अब वायरल हो चुकी है – "महिला ने सिखाया सबक", "छेड़छाड़ का जवाब चप्पल से", और "मुलताई स्टेशन पर नहीं कोई सुरक्षा" – ये वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बन चुका है।

अब ज़रूरत है प्रशासन की नींद खुलने की, और ऐसे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ