बैतूल में पाकिस्तान के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, पुतला दहन कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया ज्ञापन
बैतूल। जुम्मे की नमाज के बाद पूरे मुस्लिम समाज ने एकजुट होकर पाकिस्तान की नापाक हरकतों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जुमे की नमाज के बाद शहर की सभी मस्जिदों से बड़ी संख्या में लोग निकलकर जामा मस्जिद पहुंचे, जहां से एक संगठित रैली के रूप में प्रदर्शन किया गया।
पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा मजलूमों पर धोखे से की गई गोलीबारी और कायराना हमले के विरोध में गुस्साए लोगों ने पाकिस्तान का पुतला जलाया और जोरदार नारों के साथ अपना आक्रोश जताया। "पाकिस्तान मुर्दाबाद", "आतंकवाद हाय हाय", जैसे नारों से शहर का माहौल गूंज उठा।
प्रदर्शनकारियों ने ज़िला कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें पाकिस्तान की इस नृशंस और अमानवीय हरकत की कड़ी निंदा करते हुए केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है, जिससे न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व की शांति और सुरक्षा को खतरा है।
इस प्रदर्शन में शहर के सभी प्रमुख मुस्लिम संगठनों, मौलवियों, समाजसेवियों और आम जनता ने एकजुटता के साथ हिस्सा लिया। सभी ने यह संदेश दिया कि आतंकवाद के खिलाफ समाज एक स्वर में खड़ा है और ऐसे किसी भी कायराना हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
शांति पूर्ण तरीके से हुए इस प्रदर्शन में पुलिस और प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा, जिससे कोई अव्यवस्था नहीं फैली।
0 टिप्पणियाँ