✍️ नितिन अग्रवाल
बापूजी के भक्तों ने हजारों राहगीरों को वितरित किया पलाश का शरबत।
श्री योग वेदांत सेवा समिति ने अक्षय तृतीया पर की निःस्वार्थ सेवा
बैतूल। अक्षय तृतीया की अपार महिमा हिन्दू धर्म ग्रंथों में वर्णित है। इस दिन किये गये पुण्यकर्म अक्षय व अनंत फलदायी होते हैं।इस दिन अन्न और जल के दान की विशेष महिमा है इसी बात को ध्यान रखते हुए पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की सत्प्रेरणा से श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल द्वारा बुधवार को दोपहर 12 बजे से देर शाम तक गंज क्षेत्र में काश्मीर क्लॉथ स्टोर्स के सामने स्थित काश्मीर चौक पर चिलचिलाती धूप में प्यास से व्याकुल हजारों राहगीरों को पलाश के फूलों से बना शीतल शरबत और पूज्य बापूजी के सत्साहित्य का वितरण किया गया। समिति के संरक्षक राजेश मदान ने बताया कि ब्रह्मवृक्ष के नाम से गौरान्वित पलाश के फूलों से बना शरबत मधुर, शीतल और स्फूर्तिदायक है जो प्यास की अधिकता को दूर कर गर्मी संबंधित समस्याओं में लाभदायी है। वैशाख मास में जल के प्याऊ लगाकर प्यासे राहगीरों को जल पिलाना महा पुण्यदाई है। अक्षय तृतीया पर इस सत्कर्म का प्रभाव और अधिक बढ़ जाता है। इसलिए समिति के सेवाभावी साधकों ने एक एक राहगीर को रोककर पलाश का शीतल शरबत और सत्साहित्य वितरित किया। आम जनता ने भी समिति के साधकों द्वारा कड़ी धूप की परवाह न करके किए गए इस सेवा कार्य की मुक्त कंठ से सराहना की।आयोजित सेवा कार्य में समिति के संरक्षक राजेश मदान के साथ बंसीलाल सोनी, अनूप मालवीय, रोहित मिश्रा, किशोरी झरबडे, राजीव झा, श्रीमती नीतू झा, मनु झा, बलवंत मदान , धीरज मदान, तनुज शाह सहित अन्य साधकों का योगदान सराहनीय रहा। इस अक्षय पुण्यदायी तिथि में हजारों राहगीरों ने शीतल शरबत और सत्साहित्य का लाभ लिया।
बैतूल से नितिन अग्रवाल कि खास रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ