नितिन अग्रवाल
बैतूल। सोमवार को बैतूल में पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति और राष्ट्रीय एकता के संदेश के लिए सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध और जैन धर्म के प्रमुख धर्मगुरुओं ने एक साथ मिलकर शांति पाठ किया।
हर धर्मगुरु ने अपने-अपने पद्धति से 5 मिनट तक प्रार्थना की, जिसके बाद सभी उपस्थितजनों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत भारतवासियों को श्रद्धांजलि दी।
सक्षम संस्था के सुनील हिरानी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य देशवासियों के बीच एकता, भाईचारा और राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करना है।
गायत्री परिवार से डॉ कैलाश वर्मा, आर्ट ऑफ लिविंग से डॉ अलका पांडे, ब्रह्माकुमारी से मंजू दीदी, सनातन धर्म से पंडित चंद्रमौली, सिंधी समाज से नरेंद्र हिरानी, ईसाई समाज से विराज जेम्स, दिनेश जोसेफ, हेराल्ड जानसन और मनीष एलेग्जेंडर, मुस्लिम समाज से हाफिज नूर मोहम्मद, हाफिज जुनैद और हाफिज आशिक, जैन समाज से प्रकाश जैन और दाउदी बोहरा समाज से हुजैफा तथा सिख समाज से मनजीत सिंह, परमजीत सिंह और इंडी वालिया ने शिरकत की।
इस मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, खेल संस्थाओं के सदस्य, स्कूली छात्र-छात्राएं और बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल भी उपस्थित रहे।
पूरा कार्यक्रम राष्ट्र प्रेम और शांति के संकल्प के साथ संपन्न हुआ।
0 टिप्पणियाँ