✍️ नितिन अग्रवाल
"मुलताई में मुस्लिम समाज ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए देशवासियों को दी श्रद्धांजलि — आतंकवाद के खिलाफ उठाई एकजुट आवाज़"बैतूल, मुलताई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष भारतीयों को लेकर देशभर में शोक और आक्रोश का माहौल है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के मुलताई में मुस्लिम समाज द्वारा एक भावुक और साहसी पहल करते हुए नाका नंबर एक पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्तियाँ जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
"आतंकवाद मुर्दाबाद!", "शहीदों अमर रहें!" के नारों से गूंज उठा मुलताई का यह इलाका — जहाँ मुस्लिम युवाओं ने देशप्रेम और इंसानियत की मिसाल पेश की।
इस अवसर पर समाज के नवयुवक अफसार अंसारी ने दो टूक कहा:
“जो कायराना हरकत आतंकियों ने की है, उसकी हम सख्त निंदा करते हैं। यह इंसानियत के खिलाफ है, और इसका किसी धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। हम शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।”
अंसारी ने प्रधानमंत्री से यह भी मांग की कि इस हमले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाए।
यह श्रद्धांजलि सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक संदेश है — कि आतंकवाद के खिलाफ देश का हर समुदाय, हर नागरिक एकजुट है
न्याय की आवाज़, जनता के साथ — आपके अपने शहर से।”नितिन अग्रवाल की खास रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ