मुलताई 25वें वर्ष में पदार्पण पर विशेष सम्पादक गगनदीप खेरे की कलम से विपरीत परिस्थितियो के बावजूद फर्श से अर्श तक का सफर तय किया ताप्ती समन्वय ने

नितिन अग्रवाल 

मुलताई सम्पादक गगनदीप खेरे की कलम से विपरीत परिस्थितियो के बावजूद फर्श से अर्श तक का सफर तय किया ताप्ती समन्वय ने


दैनिक ताप्ती समन्वय के 25वें वर्ष में पदार्पण पर विशेष

ताप्ती समन्वय। आज ताप्ती समन्वय के प्रकाशन की 25 वी वर्षगांठ पर में अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हु, छोटे से तहसील मुख्यालय से निकलने वाला आपके सुख दुख का साथी ताप्ती समन्वय आज अपनी 25 वी वर्षगांठ मना रहा है।

        सतपुड़ा की सुरम्य वादियों में बसे बैतूल जिले के छोटे से कस्बे पुण्य सलिला मां ताप्ती उद्गम स्थल मुलताई से 24 वर्ष पहले ताप्ती समन्वय ने अपना सफर अनेको,अनेक कठिनाईयों, आर्थिक समस्याओं के साथ प्रारंभ किया था। औऱ फर्श से अर्श तक का सफर विपरित परस्थितियों के बावजूद तय किया। ताप्ती समन्वय शन:-शन: समय के साथ परिष्कृत होता गया और आज 25 वें वर्ष में पदार्पण कर रहा है जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। तहसील मुख्यालय से प्रारंभ हुआ ताप्ती समन्वय का सफर अनेको अनेक कठिनाईयों भरा रहा। छोटे स्थान तहसील मुख्यालय मुलताई से प्रकाशन होने के कारण लगातार कठनाइयों से जूझना पड़ा प्रारंभ में ताप्ती समन्वय मुलताई में ही शीट पैड मशीन पर छपता था प्रारम्भ में विद्युत कटौती बड़ी चुनौती थी जिसका सामना केरोसिन से चलने वाले होम मेड जनरेटर से किया जिससे मशीन चलने के साथ बैटरी भी चार्ज होती थी कुछ वर्षों बाद ताप्ती समन्वय भोपाल से छप कर आना प्रारंभ हुआ प्रारंभ के दौर में इनटरनेट नही था लेंड लाइन से डेटा ट्रांसफर होता था मुलताई में टेलीफोन की लाइन में पानी जाने के कारण डेटा ट्रांसफर नही होता था जिसके कारण प्रतिदिन बारिश में दो पहिया वाहन से बैतुल जाकर डेटा ट्रांसफर करते थे उस समय महानदी एक्सप्रेस मुलताई की जीवन रेखा थी जिसके माध्यम से बैतूल जिला मुख्यालय से वापसी होती थी जो इस रूट से बंद हो गई जिसके कारण बैतुल आने जाने में दो पहिया वाहन से पेट्राल में अत्यधिक खर्च होता था जिसे बचाने लोकल मेड गैस से चलने वाली मोटर साइकिल का सहारा लिया।

 बाद में नोटबंदी, जीएसटी, वैश्विक महामारी कोरोना के कारण आयी आर्थिक मंदी में अखबार जगत अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे थे और जब बड़े बड़े समाचार समूह आर्थिक रूप से टूट चुके है तब भी ताप्ती समन्वय आम जनता की बुलन्द आवाज बन डटा रहा। अखबार जगत में गला काट प्रतिस्पर्धा के बीच ताप्ती समन्वय ने निष्पक्ष खबरो के प्रकाशन के दम पर बैतूल जिले में अपनी विशेष पहचान बनाने में सफलता हासिल की और जिले के अखबार जगत मे अपने पांव जमाए। ताप्ती समन्वय की इस उपलब्धि के लिए पाठकों, विज्ञापन दाताओं, सहयोगी बधाई के पात्र है जिन्होने समय-समय पर हमारा मार्गदर्शन किया। जिससे अखबार में दिन ब दिन निखार आया और ताप्ती समन्वय निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है। ताप्ती समन्वय ने पत्रकारिता की गरीमा का ध्यान रखते हुए निष्पक्ष रूप से खबरो को प्राथमिकता देते हुए यह मुकाम हासिल किया। ताप्ती समन्वय क्षेत्र के हर आंदोलन में क्षेत्र की जनता का संघर्ष का साथी रहा। और जब-जब समाज के निचले, पिछड़े, उपेक्षित वर्ग को अपनी अभिव्यक्ति के माध्यम की आवश्यकता महसूस हुई है, तब-तब ताप्ती समन्वय ने आगे आकर सारे व्यवसायिक समीकरणों को तोड़कर आम जनता का साथ दिया है। ताप्ती समन्वय पाठको में ऐसा विश्वासपात्र अखबार है जिस की लेखनी पर आम जनता को पूरा विश्वास है साथ ही दैनिक ताप्ती समन्वय मुलताई से प्रकाशित एक मात्र ऐसा अखबार है जिसे भारत सरकार की अनुमोदित विज्ञापन सूची ष्ठ्रङ्कक्क जिसे वर्तमान में ष्टक्चष्ट के नाम से जाना जाता है एवं मध्यप्रदेश शासन की अनुमोदित विज्ञापन सूची में शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ है। साथ ही इसके संपादक के रूप में मुझे राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार बनने तथा बैतूल जिले के संपादकों, प्रकाशकों का जिलाध्यक्ष बनने तथा एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के पूर्व संभागीय महासचिव नर्मदा पूरम संभाग व पूर्व ब्रांड एम्बसेडर मुलताई बनने का गौरव प्राप्त हुआ है यह बैतूल जिले से प्रकाशित होने वाला ऐसा दैनिक है जो समय-समय पर रंगीन भी प्रकाशित किया जाता है। 

 तहसील मुख्यालय मुलताई जिला बैतूल से प्रकाशित होने वाला अखबार दैनिक ताप्ती समन्वय जिला मुख्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद प्रदेश की राजधानी भोपाल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा पांढुर्णा जिले में भी अपनी हाजरी लगा चुका है और इसका प्रसार इन जिलों में भी किया जा रहा है। ताप्ती समन्वय बैतूल जिले का एकमात्र ऐसा अखबार है जो जिले की सीमाओं को लांघ कर अन्य जिलों में भी लोकप्रिय है ताप्ती समन्वय दो संस्करणों मुलताई जिला बैतूल व भोपाल से प्रकाशित होकर पाठकों को पठनीय सामग्री के साथ महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत करा रहा है। मई २०२५ में ताप्ती समन्वय का भोपाल कार्यालय भी प्रारंभ किया गया है।

 222.ह्लड्डश्चह्लद्बह्यड्डद्वड्डठ्ठ14ड्ड.ष्शद्व बेबसाइड तथा ह्लड्डश्चह्लद्ब ह्यड्डद्वड्डठ्ठ14ड्ड यू-ट्यूब चेनल के माध्यम से भी पाठको को समाचार उपलब्ध करा रहा है। 21 मई 2025 को दैनिक ताप्ती समन्वय अपने 24 वर्ष पूर्ण कर 25 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है और अपने उतार चढ़ाव के कई दौरों को लांघ कर जिसमे नोट बन्दी,त्रस्ञ्ज, वैश्विक महामारी कोरोना, ब्लैक फंगस, लॉकडाउन की आर्थिक मंदी के बावजूद भी लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर रहा है। देश को एक बार फिर 2000 के नोट बन्दी का दंश झेलना पड़ा था जिसका असर व्यापार जगत के साथ साथ अखबार जगत पर भी मंदी के रूप में पड़ॉ। लेकिन फिर भी हमेशा की तरह ताप्ती समन्वय का सफर अनेको अनेक कठिनाइयों के बीच पूर्व की तरह चलता रहा।

           और उसके बाद दैनिक ताप्ती समन्वय पाठकों को और भी आकर्षक कलेवर में निष्पक्ष एवं निर्भिक खबरो के साथ डिजीटल प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाट्सअप पर ई-पेपर के रूप में भी नि:शुल्क उपलब्ध है। दैनिक ताप्ती समन्वय अपनी 25 वें वर्षगांठ पर पाठकों, विज्ञापन दाताओं एवं सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त करता है। दैनिक ताप्ती समन्वय के सफलतम 25 वें वर्ष में प्रवेश पर समस्त पाठकों, सहयोगियों, विज्ञापन दाताओं का पुन: हार्दिक आभार।

ताप्ती समन्वय के 25 वे वर्ष में पदार्पण पर हमेशा की तरह स्मारिका का प्रकाशन किया गया है। यह ताप्ती समन्वय की स्मारिका पाठको को भेंट की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ