✍️ नितिन अग्रवाल
बैतूल में दम तोड़ती स्वास्थ्य सुविधाएं।
बिना डॉक्टर के संचालित हो रहा है सीएससी, बीएमओ गए छुट्टी पर।
गर्भवती महिलाये हो रही है परेशान,जनरल वार्ड से एक एसी गायब एक पड़ा है बंद।
गर्मी से बेहाल मरीज खा रहे पंखे कि हवा।
बैतूल जिले मे स्वास्थ्य सुविधाएं दम तोड़ते नजर आ रही है, ताजा मामला जो सामने आया है मुलताई सीएचसी में पदस्थ बीएमओ डॉक्टर पंचम सिंह छुट्टी पर गए है जो कि यहाँ एक मात्र डॉ है, वही जिन्हें प्रभार दिया है वो अस्पताल से नदारद दिखाई दिए।
बताया जा रहा है कि यहां ओपीडी में एक महिला डॉक्टर जो की बीएएमएस है वह ओपीडी संभाल रही है, वहीं प्रभारी डॉ अस्पताल में न होने से गर्भवती महिलाएं परेशान हो रही है एक महिला ने बताया कि वह तीन दिन से लगातार अस्पताल के चक्कर काट रही है लेकिन यहां कोई डॉक्टर उनको नहीं मिल रहा है।
तो वही अस्पताल के जनरल वार्ड में लगे दो एसी मे से एक एसी गायब है दूसरा एसी बंद पड़ा है जिससे वार्ड में भर्ती मरीज गर्मी से परेशान होते नजर आ रहे हैं।
कुल मिलाकर बैतूल जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं दम तोड़ते नजर आ रही है इस ओर शासन प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों को ध्यान देने की सख्त आवश्यकता है।
0 टिप्पणियाँ