बैतूल पान ठेला चलाने वाले एक गरीब पिता की बेटी ने रचा इतिहास नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम में प्रदेश में प्रथम और ऑल इंडिया में छठवां स्थान हासिल किया

नितिन अग्रवाल 


बैतूल पान ठेला चलाने वाले एक गरीब पिता की बेटी ने रचा इतिहास नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम में प्रदेश में प्रथम और ऑल इंडिया में छठवां स्थान हासिल किया


बैतूल। पान ठेला चलाने वाले एक गरीब पिता की बेटी प्रतिभा पिंजारे ने अपने संघर्ष और मेहनत से आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम (ANTHE) में प्रदेश में पहला और ऑल इंडिया में छठवां स्थान हासिल कर अपने परिवार सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। 

इसके साथ ही प्रतिभा पिंजारे ने 10वीं की परीक्षा में 97.6 प्रतिशत अंक लाकर जिले की प्रवीण्य सूची में अपना नाम दर्ज किया है। मुश्किल हालात में भी पिता ने बेटी की पढ़ाई के सपने को टूटने नहीं दिया। प्रतिभा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल की छात्रा है और विवेकानंद वार्ड निवासी पवन पिंजारे और छाया पिंजारे की पुत्री हैं। पवन पिंजारे पान ठेला चलाकर अपनी बेटी के सपनों को साकार करने में जुटे हुए हैं। इस सफलता के बाद प्रतिभा ने अपने माता-पिता और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों के बावजूद उसे पढ़ाई के सभी साधन उपलब्ध कराए।

प्रतिभा ने सभी विषयों में विशेष योग्यता हासिल की है, जिसमें अंग्रेजी में 89, हिंदी में 95, आईटी/आईटीईएस में 100, गणित में 100, विज्ञान में 98 और सामाजिक विज्ञान में 95 अंक प्राप्त किए। प्रतिभा की इस शानदार सफलता पर श्री माता मंदिर समिति ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ