✍️ नितिन अग्रवाल
बैतूल मंत्री विजय शाह के पुतले की चप्पलों से पिटाई,महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, पुतला फूंक कर जताया विरोध
बैतूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमंत वागदरे, समीर खान एवं समस्त कांग्रेसजनों के नेतृत्व में महिला कांग्रेस ने आज कोठी बाजार के लल्ली चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। यह विरोध करनल सोफिया कुरैशी पर की गई अभद्र टिप्पणी एवं उन्हें 'पाकिस्तान की बहन' कहने को लेकर किया गया।
प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित हुईं और मंत्री विजय शाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया। इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने मंत्री के पुतले को चप्पलों से पीट कर अपना आक्रोश जाहिर किया।
महिला कांग्रेस की ओर से यह भी कहा गया कि देश की बेटी, जो भारतीय सेना में गौरव का प्रतीक रही हैं, उनके खिलाफ इस तरह की टिप्पणी निंदनीय है और इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने कहा कि मंत्री को तुरंत माफी मांगनी चाहिए और सरकार को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। महिलाओं ने टी आई रविकांत डेहरिया से थाना कोतवाली पहुंच कर मांग की है इस पर जीरो की F,I,R होना चाहिए आश्वासन देते हुए कहा गया कि इस मंत्री पर F,I,R हो चुकी है थाना कोतवाली बैतूल में भी जीरो F,I,R की जाएगी
इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ करने वालों को जनता सबक सिखाएगी।
“न्याय की आवाज़, जनता के साथ — आपके अपने शहर से।”नितिन अग्रवाल की खास रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ