✍️ नितिन अग्रवाल
अवैध शराब का जखीरा पकड़ा-शाहपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, तीन आरोपियों में से एक गिरफ्तार, लाखों की ब्रांडेड व देसी शराब वाहन के साथ जब्त
बैतूल पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री के विरुद्ध लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही हैं। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के मार्गदर्शन में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 19-20/05/2025 की दरम्यानी रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस दौरान अवैध शराब का परिवहन करते पाए गए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए।
घटना का संक्षिप्त विवरण
मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी शाहपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन झारिया के निर्देशानुसार एक टीम गठित कर ग्राम बरेठा तिराहा के आगे सारणी-घोड़ाडोंगरी रोड स्थित हनुमान मंदिर के सामने संदिग्ध वाहनों की सघन निगरानी शुरू की गई।
रात्रि करीब 11:30 बजे कत्थई रंग की टाटा सफारी स्ट्रॉम (क्रमांक MP07CD1008) आती दिखाई दी जिसे सतर्कता से रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर वाहन में सवार तीन में से दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकले, जबकि एक व्यक्ति को मौके पर पकड़ा गया।
पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम प्रमोद राजपूत पिता भंवरसिंह राजपूत उम्र 46 वर्ष निवासी पथरोटा थाना पथरोटा जिला नर्मदापुरम् बताया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी एवं देशी शराब पाई गई, जिसके बारे में आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
जब्त मशरूका का विवरण:
कार्रवाई में 305.520 लीटर अवैध शराब* एवं एक लग्ज़री वाहन जब्त कर *कुल 15,66,920 रुपये मूल्य का मशरूका बरामद
जप्त मशरूका का विवरण:
1. बोल्ट चियर्स कंपनी की बीयर
मात्रा: 08 पेटी (प्रत्येक में 12 नग)
कुल नग: 96 नग
प्रति नग मात्रा: 650 एमएल
कुल मात्रा: 62 लीटर 400 मि.ली.
कीमत: ₹19,200/-
2. बोल्ट कंपनी की केन बीयर
मात्रा: 07 पेटी (प्रत्येक में 24 नग)
कुल नग: 168 नग
प्रति नग मात्रा: 500 एमएल
कुल मात्रा: 84 लीटर
कीमत: ₹26,880/-
3. ऑफिसर च्वाइस कंपनी की व्हिस्की (क्वार्टर)
मात्रा: 06 पेटी (प्रत्येक में 48 नग)
कुल नग: 288 नग
प्रति नग मात्रा: 180 एमएल
कुल मात्रा: 51 लीटर 840 मि.ली.
कीमत: ₹54,720/-
4. 8PM कंपनी की व्हिस्की (क्वार्टर)
मात्रा: 01 पेटी (48 नग)
प्रति नग मात्रा: 180 एमएल
कुल मात्रा: 08 लीटर 640 मि.ली.
कीमत: ₹9,120/-
5. मैकडावल्स कंपनी की व्हिस्की (क्वार्टर)
मात्रा: 01 पेटी (48 नग)
प्रति नग मात्रा: 180 एमएल
कुल मात्रा: 08 लीटर 640 मि.ली.
कीमत: ₹12,000/-
6. देशी प्लेन मदिरा (क्वार्टर)
मात्रा: 10 पेटी (प्रत्येक में 50 नग)
कुल नग: 500 नग
प्रति नग मात्रा: 180 एमएल
कुल मात्रा: 90 लीटर
कीमत: ₹45,000/-
कुल शराब की मात्रा: 305 लीटर 520 मि.ली.
कुल शराब की कीमत: ₹1,66,920/-*
जब्त वाहन: टाटा सफारी स्ट्रॉम (MP07CD1008) — कीमत ₹14,00,000/-
कुल जप्त मशरूका कीमत: ₹15,66,920/-
अभियुक्तगण एवं विधिक कार्यवाही
गिरफ्तार आरोपी:
प्रमोद राजपूत पिता भंवरसिंह राजपूत उम्र 46 वर्ष निवासी पथरोटा थाना पथरोटा जिला नर्मदापुरम्
फरार आरोपी:
1. राजा राजपूत निवासी नर्मदापुरम
2. मोहित निवासी पाथाखेड़ा
अपराध पंजीयन
गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध *धारा 34(2) आबकारी अधिनियम तथा धारा 130/177(3) मोटर व्हीकल अधिनियम* के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। वाहन एवं शराब को विधिवत पंचनामा तैयार कर जप्त किया गया। आरोपी को मौके पर ही गवाहों की उपस्थिति में गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण:
श्री मयंक तिवारी, एसडीओपी शाहपुर
निरीक्षक मुकेश ठाकुर, थाना प्रभारी, उप निरीक्षक सोनम साहू, प्रआर. 193 सेवलाल कलमे, प्रआर. 349 संजेश धुर्वे, आर. 177 राजेश सेन
आर. 644 विनय प्रताप, आर. 228 नीरज पाण्डे, आर. 519 शुभम ठाकुर, आर. 187 आदेश, सैनिक, 117 रमेश, चालक – छुट्टन इरपाचे
इस प्रकार शाहपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के व्यापार पर एक बड़ी चोट की गई है, जिसकी पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा सराहना की गई है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ